जब बिलवासी अपनी पत्नी के गले से चाभी निकाल रहे थे, तभी उनकी पत्नी जाग जाती?

जब बिलवासी अपनी पत्नी के गले से चाभी निकाल रहे थे, तभी उनकी पत्नी जाग जाती तो तब तो बिलवासी की शामत आनी तय होती। इसके अलावा दोनों के बीच झगड़ा होता और पंडित जी को भी अपनी पत्नी से बहुत खरी खोटी सुननी पड़ती। पत्नी उनसे तरह तरह के सवाल पूछती कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहे थे और उनसे सब कुछ उगलवा कर ही रहती।


3